विकासनगर। पछुवादून में सड़क हादसों में कमी आने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार को सहसपुर थाना क्षेत्र में एक बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल सवार महिला सहित तीन लोग घायल हो गए हैं। घायलों को तत्काल पुलिस ने एक नजदीकी प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए भिजवाया। जहां से महिला और एक युवक को दून अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बस चालक दुर्घटना के बाद बस छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया।
पछुवादून में पिछले तीन दिन से लगातार हादसे हो रहे हैं। पिछले 23 दिन में विकासनगर, सहसपुर, सेलाकुई आदि क्षेत्रों में 17 हादसे हो चुके हैं। जिसमें सात से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और चालीस के करीब लोग घायल हो गए हैं। बुधवार को ही सेलाकुई में एक तेज रफ्तार कार ने 10 स्कूली बच्चों को टक्कर मारी थी। वहीं गुरुवार को सहसपुर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार एक प्राइवेट बस ने खुशहालपुर में मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को दोपहर करीब तीन बजे दरमिया सिंह पुत्र बच्चन सिंह और उनकी पत्नी विनीता निवासी कामदा पोखरी,उत्तरकाशी और एक युवक सुरेंद्र सिंह पुत्र गंजी राम निवासी मोरी उत्तरकाशी मोटसाइकिल से उत्तरकाशी की तरफ जा रहे थे। खुशहालपुर के पास हरबर्टपुर की ओर से सहसपुर की ओर जा रहे तेज रफ्तार बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची सहसपुर पुलिस ने घायलों को नजदीकी प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए भिजवाया। जहां से सुरेंद्र सिंह और विनीता को गंभीर चोट आने पर दून अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। एसएसआई सहसपुर विकास रावत ने बताया कि बस चालक बस मौके पर खड़ा कर फरार हो गया। बस को कब्जे ले लिया गया है। चालक की तलाश की जा रही है।