अवैध लकड़ी के साथ तीन बाइक पकड़ीं, आरोपी फरार
रुद्रपुर। बरसात और जंगल में दलदल का फायदा उठाकर पेड़ काटकर लकड़ी ले जाते तस्कर वन कर्मियों को देखकर बाइक और लकड़ी छोड़कर फरार हो गए। वन कर्मियों ने लकड़ी और तीन बाइक बरामद कर रेंज कार्यालय में खड़ी कर ली हैं। वन कर्मी आरोपी लकड़ी तस्करों की तलाश कर रहे हैं। गुरुवार को वन कर्मियों की टीम सालबोझी कंपार्ट 9, 10, 11 में नियमित गश्त पर थी। इस दौरान टीम को लकड़ी काटने की आवाज आई। इस पर टीम आवाज वाली दिशा की ओर बढ़ी तो कुछ लोग भागते नजर आए। दो व्यक्ति मोटरसाइकिलों पर लकड़ी लादकर आबादी की ओर जा रहे थे। वर्षा होने और अत्यधिक कीचड़ होने के कारण वन विभाग की टीम ने पैदल इनका पीछा किया और घेराबंदी की। तस्करों ने लकड़ी गिराकर भागने का प्रयास किया, लेकिन कीचड़ होने की वजह से मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गए। टीम ने मौके पर तीन बाइक और लकड़ी बरामद की। वन दरोगा धन सिंह अधिकारी ने बताया कि तीनों बाइक सीज कर दी गई हैं। नियमित गश्त बढ़ा दी गई है। टीम में वन दरोगा नबी अहमद, टीसी शुभम कुमार, वन आरक्षी जयवीर, अनुज मिश्रा, वाहन चालक आकाश सिंह मौजूद रहे।