बिग ब्रेकिंग

महापौर के तीन प्रत्याशियों ने वापस लिया नाम

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

पूर्व सैनिक गजेंद्र मोहन धस्माना ने भाजपा प्रत्याशी को दिया समर्थन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : निकाय चुनाव में महापौर के तीन प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। ऐसे में अब भाजपा-कांग्रेस सहित छह प्रत्याशियों के बीच ही चुनावी मुकाबला होगा। वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी गजेंद्र मोहन धस्माना ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को अपना समर्थन दिया है।
कोटद्वार नगर निगम चुनाव के लिए भाजपा के प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह रावत, कांग्रेस प्रत्याशी रंजना रावत, पूर्व सैनिक महेंद्र पाल, गजेंद्र मोहन धस्माना, गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल, चंद्रपाल, बसपा प्रत्याशी महेश नेगी, यूकेडी प्रत्याशी महेंद्र रावत व आम आदमी पार्टी से विनोद रावत ने नामांकन किया था। गुरुवार को नामांकन वापसी का दिन था ऐसे में निर्दलीय प्रत्याशी गजेंद्र मोहन धस्माना, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी विनोद रावत व निर्दलीय प्रत्याशी चंद्रपाल ने अपना नाम वापस ले लिया। निकाय चुनाव में महापौर पद का मुकाबला अब भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह रावत, कांग्रेस प्रत्याशी रंजना रावत, बसपा प्रत्याशी महेश नेगी, यूकेडी प्रत्याशी महेंद्र रावत, पूर्व सैनिक महेंद्र पाल व गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल के मध्य होगा। ऐसे में जनता इन प्रत्याशियों में से किस पर अधिक भरोसा करती है इसका पता 25 जनवरी की तिथि ही बताएगी।

बागी बनें गजेंद्र को मनाया
भारतीय जनता पार्टी से बागी बनें निर्दलय प्रत्याशी गजेंद्र मोहन धस्माना को मनाने में भाजपा सफल रही। उन्होंने गुरूवार को अपना नाम वापस ले लिया। इसके साथ ही भाजपा ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। गजेंद्र मोहन धस्माना ने कहा कि वह कई महीनों से बालासौड़ स्थित वार्ड में पार्षद की तैयारी कर रहे थे। उन्हें उम्मीद थी कि इस बार सामान्य सीट होगी। लेकिन, इस बार भी सीट आरक्षित हो गई। उन्होंने आपत्ति भी दर्ज करवाई। लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हुई। कहा कि पिछले कई सालों में विधानसभा में विकास के कार्य भी धरातल पर नहीं उतर पाए है, जिससे नाराज होकर उन्होंने मेयर पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी का नामांकन किया। कहा कि उन्होंने पार्टी प्रत्याशी को कोटद्वार विधानसभा के समग्र विकास के लिए 28-सूत्रीय मांग पत्र दिया है। उन्हें विश्वास है कि उनके मांग पत्र पर सुनवाई होगी।

नौ पार्षदों के पर्चे निरस्त
नगर निगम क्षेत्र में पार्षद पद पर अपनी किस्मत आजमाने उतरे नौ पार्षदों के पर्चे निरस्त हो गए हैं। चालीस वार्डों में कुल 187 प्रत्याशी उतरे थे। ऐसे में अब इनकी संख्या 178 रह गई है। वहीं, वार्ड नंबर 36 में भारतीय जनता पार्टी ने कोई भी प्रत्याशी खड़ा नहीं किया। इसका कारण पार्टी से दावेदारों की संख्या अधिक होना बताया जा रहा है। वहीं, कई पार्षदों ने अपने नामांकन भी वापस लिए हैं जिनकी देर शाम तक तहसील में लिस्ट तैयार होती रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!