रुड़की। एसएसआई लक्सर मनोज गैरोला ने बताया कि मंगलवार शाम को कस्बे के लोगों से बाजार में तीन नाबालिग बच्चों के घूमने की सूचना मिली। पुलिस की टीम तीनों को कोतवाली ले आई और पूछताछ की। सहमे बच्चे अपने घर और परिवार के बारे में पुष्ट जानकारी नहीं दे पाए। इसके बाद पुलिस ने तीनों बच्चों के फोटो और जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की। करीब चार घंटे बाद बच्चों के परिजनों का पता लग गया। पुलिस ने उन्हें सूचना दी, तो वे बुधवार सुबह कोतवाली पहुंच गए। उन्होंने पुलिस को बताया की तीनों बच्चे एक परिवार के हैं। घर में किसी बात से नाराज होकर वह रेलवे स्टेशन जाकर ट्रेन में बैठ गए थे। एसएसआई गैरोला के अनुसार तीनों बच्चों को उनके परिजनों के साथ घर भेज दिया गया है।