रुद्रपुर। सोमवार को 31वीं वाहिनी पीएसी के खेल मैदान में तीन दिवसीय सप्तम पुलिस मॉडर्न स्कूल अंतर पीएमएस खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिकन्द कुमार त्यागी और 31वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक पंकज भट्ट रहे। शुभारंभ अवसर पर बच्चों ने ब्रास बैंड की धुन पर मार्चपास्ट किया और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। शॉटपुट के बालक जूनियर वर्ग में पीएमएस रुद्रपुर के रिहान ने गोल्ड मेडल जीता। प्रतियोगिता में पुलिस मॉडर्न स्कूल 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर, पुलिस मॉडर्न स्कूल 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार, पुलिस मॉडर्न स्कूल रोशनाबाद हरिद्वार और पुलिस मॉडर्न स्कूल देहरादून के कुल 310 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। पहले दिन हुए मुकाबलों में जूनियर बालक वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में पुलिस मॉडर्न स्कूल रुद्रपुर के प्रदीप पांडेय ने प्रथम, अश्विन फर्त्याल ने द्वितीय और हिमांशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालिका वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में पुलिस मॉडर्न स्कूल हरिद्वार की वंशिका प्रथम, पुलिस मॉडर्न स्कूल रुद्रपुर की अर्पिता द्वितीय और पुलिस मॉडर्न स्कूल हरिद्वार की प्राची तृतीय रहीं। जूनियर बैडमिंटन के नॉकआउट मैच में पीएमएस देहरादून ने पीएमएस रुद्रपुर को हराया। शॉटपुट के बालक जूनियर वर्ग में पीएमएस रुद्रपुर के रिहान ने गोल्ड मेडल जीता। खो-खो बालिका वर्ग के पहले सेमीफाइनल में पीएमएस रुद्रपुर ने पीएमएस देहरादून को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। चेस जूनियर बालिका वर्ग में पीएमएस देहरादून और बालक वर्ग में पीएमएस हरिद्वार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर उप सेनानायक मिथलेश कुमार सिंह, सहायक सेनानायक तपेश कुमार चंद, प्रधानाचार्य पीएमएस रुद्रपुर पूजा रानी, दलनायक योगेंद्र सिंह देव, दया चंद रजवार, गिरीश चंद जोशी, भूपेश पांडेय, सूबेदार शिविरपाल उमेश कुमार सोनकर, सूबेदार मेजर खुर्शीद अली, प्रभारी पीएमएस गीता उप्रेती, सहायक प्रधानाचार्य भुवन सिंह मेहता सहित सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।