तीन दिवसीय भरत महोत्सव कल से
जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार : डू समथिंग सोसाइटी की ओर से 13 दिसंबर से भरत महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव के सफल आयोजन के लिए सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है।
प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी शहीद दिगंबर सिंह कालोनी दुर्गापुरी में महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। तीन दिवसीय महोत्सव के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही विद्यार्थियों के लिए खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में कार्य करने वालों को भी सम्मानित किया जाएगा। साथ ही ग्राफिक ऐरा हॉस्पिटल, हिमालयन हॉस्पिटल व श्री गुरूरामराय मेडिकल कॉलेज द्वारा नि:शुल्क मेडिकल कैम्प, रक्तदान शिविर व सैनिक कल्याण बोर्ड की ओर से स्वास्थ्य कैंप भी लगाया जाएगा।