त्रिदिवसीय चाई महोत्सव आज से
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पलायन से जूझते पहाड़ में गांव और ग्राम्य संस्कृति को बचाने की मुहिम पर केंद्रीय त्रिदिवसीय चाई महोत्सव शुक्रवार से शुरू होगा। ग्रामोत्सव विशाल भंडारे के साथ 16 जून को संपन्न होगा।
जयहरीखाल विकास खंड के ग्राम चाई में वर्ष-2010 से चाई ग्रामोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। संस्कृति संरक्षण और रिवर्स पलायन की व्यापक मुहिम को लेकर आयोजित किए जा रहे इस ग्रामोत्सव के 15वें आयोजन को लेकर गांव में खास तैयारियां की गई है। गांव के सभी घरों की साफ-सफाई एवं पुताई कर उन्हें विशेष तरीके से सजाया गया है। गांव व घरों में तोरण द्वार लगाए गए हैं। आयोजन समिति के सदस्य डा. पद्मेश बुडाकोटी ने बताया कि 14 जून को पहले दिन होने वाले कार्यक्रम में समाजिक कार्यकर्ता डा. डीपी बालोधी व गिरीश नौडियाल मुख्य अतिथि होंगे। इस दौरान गांव में देवपूजन कर कलाश यात्रा भी निकाली जाएगी।