तीन दिवसीय बाल फिल्म महोत्सव शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : तीन दिवसीय बाल फिल्म महोत्सव का ऑडिटोरियम पौड़ी में उद्घाटन हुआ। इस महोत्सव की सभी जिम्मेदारियां शहर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा उठाई गई है। अगले तीन दिनों तक कला प्रदर्शनी भी आयोजित की जा रही है, जिसमें पौड़ी शहर के कई कलाकारों की चित्रकला को प्रदर्शित किया जा रहा है।
पहले दिन जिला आपूर्ति अधिकारी केएस कोहली, बारामास के संस्थापक राहुल कोटियाल ने दीप प्रज्ज्वलित फिल्म महोत्सव का उद्घाटन किया। पहले सत्र में बारामासा टीम द्वारा बनाई डॉक्यूमेंट्री फिल्म रम्माण दिखाई गई। रम्माण उत्सव यूनेस्को की विश्व धरोहर में शामिल एक मात्र उत्तराखंडी उत्सव है, जोकि चमोली जिले के सलूड़ गांव में मनाया जाता है। करीब 30 मिनट की डॉक्यूमेंट्री देखने के बाद निर्माता बारामासा टीम के संस्थापक राहुल ने बच्चों के साथ इस फिल्म से जुड़े तथ्यों पर बातचीत की। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया और किशोर विषय पर अपने विचार रखे। आखिरी सत्र में अलग-अलग स्कूल से आए बच्चों ने अपनी जिज्ञासा अनुसार फिल्मों, पत्रकारिता, रम्माण, बारामासा के अन्य कामों और भविष्य को लेकर बहुत से प्रश्न किए जिनका जवाब आज के मेहमान राहुल द्वारा दिया गया। पौड़ी बाल फिल्म महोत्सव आयोजन समिति में जिला प्रशासन, जीआईसी, जीजीआईसी, एमआईसी, सेंट थॉमस और डीएवी पौड़ी के बच्चे, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन और शिक्षक आशीष नेगी, प्रदीप रावत, कृपाल सिंह, श्वेता, पूजा, वैभव, प्रियंका आदि शामिल हैं।