तीन दिवसीय सामुदायिक सहिभागिता प्रशिक्षण सम्पन्न
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : संकुल केन्द्र बरस्वार के अंतर्गत संकुल स्तरीय तीन दिवसीय सामुदायिक सहभागिता प्रशिक्षण राजकीय प्राथमिक विद्यालय बरस्वार में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में पांच विद्यालयों के अध्यक्ष, सचिव सहित 30 सदस्यों ने प्रतिभाग किया।
प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी साधो सिंह बिष्ट प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज सेंधीखाल एवं संदर्भदाता चंद्रमोहन सिंह रावत संकुल समन्वयक बरस्वार, संदर्भदाता दीपक सुंदरियाल सहायक अध्यापक राजकीय इंटर कॉलेज सेंधीखाल ने प्रतिशक्षण दिया। इस अवसर पर समग्र शिक्षा के उद्देश्य, शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009, नई शिक्षा नीति, बाल अधिकार, सामाजिक संपरीक्षा, विद्यालय प्रबंधन समिति के दायित्व एवं कर्तव्य, आपदा प्रबंधन, निपुण भारत, विभाग द्वारा चलाए जा रहे नवाचारी कार्यकर्मों की जानकारी दी गई। प्र्रधानाध्यापक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तूनीखाल आशीष मधवाल ने सभी सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण को आत्मसात कर अपने विद्यालय के चहुंमुखी विकास में सभी सहयोग करें। प्रधानाध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय जड़ियाना विजय कुमार चंदोला ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से निश्चिंत ही सभी सदस्य अपने विद्यालय में सामुदायिक सहभागिता को बढ़ाने में मददगार साबित होंगे। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक उर्मिला गुसाईं, सीमा थपलियाल, नवीन कुमार सैनी सहित अन्य विद्यालयों के सदस्य मौजूद रहे।