तीन दिवसीय गणेश चतुर्थी महोत्सव शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम के रामदयालपुर में तीन दिवसीय गणेश चतुर्थी महोत्सव विधिवत शुरू हो गया है। सिद्घबलि युवा मंगल दल रामदयालपुर के तत्वावधान में आयोजित महोत्सव का शुभारंभ पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी एवं महापौर श्रीमती हेमलता नेगी ने गणेश चतुर्थी के मौके पर भगवान गणेश की मूर्ति को स्थापित कर किया। उन्होंने भगवान गणेश की प्रतिमा पर तिलक लगाते हुए पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख समृद्घि एवं धन धान्य की कामना की। उन्होंने कहा कि सच्चे मन से देवी देवताओं की पूजा अर्चना करने से शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है तथा मन को शांति मिलती है। इस मौके पर पार्षद राकेश बिष्ट, पंकज बडोला, राजू नेगी, राहुल ममगांई, गौरी कुकरेती, संदीप खत्री, ज्ञानी ठेकेदार, बीरेन्द्र भारद्वाज, पार्षद एवं कांग्रेस की महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती गीता नेगी, प्रेम सिंह रावत, रूपेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।