अल्मोड़ा। धौलछीना में विकासखंड स्तरीय खेल महाकुंभ का बुधवार को समापन हो गया है। बुधवार को समापन पर विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के अंडर-21 बालक वर्ग की 200, 400 मीटर दौड़ में लिंगुड़ता न्याय पंचायत से ललित चम्याल प्रथम स्थान पर रहे। वहीं 1500 व 5000 मीटर दौड़ में लिंगुड़ता न्याय पंचायत से शंकर सिंह बोरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर- 21 बालक वर्ग की कबड्डी में पल्यू न्याय पंचायत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य जितेंद्र मेहरा, खेल समन्यवक गणेश शाही, गिरीश बिष्ट, रविशंकर गुसाईं, उमेद मनराल, चंद्र शेखर खाती, राजेन्द्र जड़ौत, मोहन सिंह, राम रत्न राठौर, मोहित डर्बी, गौरव पांडेय आदि मौजूद रहे।