तीन दिवसीय मद्महेश्वर मेला कल से, तैयारियां पूरी
रुद्रप्रयाग : द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर की डोली ऊखीमठ आगमन में शुक्रवार से शुरू होने वाले तीन दिवसीय धार्मिक एवं सांस्कृतिक मेले को लेकर मेला समिति ने तैयारियां शुरू कर दी है। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी। मेला समिति ने मेले का प्रचार-प्रसार कर दिया गया है। हर साल मद्महेश्वर मंदिर के कपाट बंद होने के बाद डोली के ऊखीमठ आगमन पर ऊखीमठ ओंकारेश्वर मंदिर में मद्महेश्वर मेले का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष 20 नवम्बर को द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर के कपाट बंद होने के बाद 23 नवंबर को डोली शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान होगी। जबकि शुक्रवार से शुरू होने वाले मद्महेश्वर मेले का शुभारंभ केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग करेंगे। पहले दिन राइंका ऊखीमठ, कन्या उमावि ऊखीमठ, सरस्वती शिशु मंदिर, स्वामी प्रणवानंद विद्या मंदिर ऊखीमठ, प्रावि पठाली, एवरग्रीन पब्लिक स्कूल ऊखीमठ सहित कई स्कूलों के छात्र-छात्राएं और महिला मंगल दल द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। रात्रि को लोक गायक दर्शन फस्र्वाण, शिवानी नेगी सहित कई कलाकारों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। 23 नवंबर को एमएल पब्लिक स्कूल नाला, आयुर्वेदिक फार्मेसी विद्यालय विद्यापीठ, राइंका गुप्तकाशी, परकंडी, पलद्वाडी, दैडा, चिल्ड्रन एकेडमी गुप्तकाशी, डा. जैक्सवीन नेशनल स्कूल गुप्तकाशी, जवाहर नवोदय विद्यालय जाखधार के साथ ही महिला मंगल दलों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। 24 नवम्बर को स्थानीय कलाकार, आमंत्रित महिला मंगल दल के साथ ही उत्सव ग्रुप की नंदा की कथा लोक नाटय मंचन के साथ मेले का समापन किया जाएगा। तीन दिवसीय मद्महेश्वर मेला समिति के अध्यक्ष राजीव भट्ट एवं कोषाध्यक्ष डा. कैलाश पुष्पाण ने बताया कि 22 नवंबर से शुरू होने वाला त्रिदिवसीय मद्महेश्वर मेले को लेकर मेला समिति ने तैयारियां शुरू कर दी है। बताया मेले में स्कूली छात्र एवं महिला मंगल दलों की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। साथ मेले में वॉलीबॉल एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से मेले में पहुंचने की अपील की है। (एजेंसी)