कोटीकांची अस्पताल परिसर के गणपति मन्दिर में होगा तीन दिवसीय महा कुम्भाभिषेक का आयोजन
रुद्रप्रयाग। श्री कांची कामकोटि शंकरा धर्माथ अस्पताल रूद्रप्रयाग परिसर रतूड़ा कोटीकांची मे स्थित गणपति मन्दिर मे तीन दिवसीय विशाल महाकुम्भाभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा,जो कि 23 जून से और 25 जून तक चलेगा। धर्मार्थ ट्रस्ट रतूड़ा परियोजना प्रबंधन समिति के सदस्य ष्ण कुमार एवं स्वामीमाथन ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री कांची कामकोटी पी के जगद्गुरु शंकराचार्य विजेयन्द्र सरस्वती जी के आशीर्वाद एव मार्गदर्शन मे रतड़ा के उत्तरकांची परिसर मे स्थित गणपति मन्दिर मे तीन दिवसीय भव्य महाकुंभाभिषेक के साथ-साथ अस्पताल भवन का जीर्णोद्घार कर अविलम्ब धर्माथ चिकित्सा सुविधा की शूरुआत की जायेगी। उन्होंने कहा कि जगद्गुरू शंकराचार्य की मंशा के अनूरूप उतरकांची मठ परिसर को सनातन, धर्म ,आध्यात्म,चिकित्सा सेवा ,शिक्षा एवं सामाजिक सरोकारों के साथ साथ ही अभिनव ध्यान योग केन्द्र के रुप मे विकसित किये जाने के प्रयास किये जायेंगे। इस अस्पताल प्रबंधन समिति के स्थानीय समिति के सदस्य एंव मठ के सेवक वरिष्ठ पत्रकार श्यामलाल सुन्दरियालन ने कहा कि कांचीकामकोटी के ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वामी जयेन्द्र सरस्वती जी के पावन सानिध्य मे 1987 मे स्थापित कांचीकामकोटी शंकरा अस्पताल को धर्माथ चिकित्सा सेवाएं विगत 36 वर्षो के दौरान उल्लेखनीय रही है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि धर्माथ अस्पताल द्वारा जहाँ क्षयरोग निवारण की दिशा मे अभिनव कार्य किया गया गया वहीं इस दौरान निशुल्क चिकित्सा शिविरों के माध्यम से क्षेत्रो के दस हजार से अधिक लोगों के आँखों मे लेंस प्रत्यारोपण कर र्तिमान स्थापित किया,पीठ के वर्तमान शंकराचार्य विजयेन्द्र स्वामी सरस्वती का उतराखंड देव भूमि के प्रति विशेष लगाव रहा है, उन्होंने कहा कि मन्दिर परिसर मे आये व्यवधान पर जगद्गुरु शंकराचार्य एवं जयेन्द्र सरस्वती महाराज द्वारा एच़एच़एसज़े और एस़ एस गोल्डन जुबली धर्माथ रतूड़ा परियोजना के तहत देश के प्रतिष्ठित उधोग एवं कार्पोरेट जगत से जुड़े विभिन्न क्षेत्रो के विशेषज्ञों सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता,एडवोकेट,आन रिकर्डस ष्ण कुमार,के स्वामाथन,टि वी शिव शंकरन,श्रीराम, म सु आनंद,की पाँच सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति भी गठित की गयी