तीन दिवसीय मकरैण मेला 12 जनवरी से
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : सोमवार को घुसगलीखाल में आगामी 12 जनवरी से शुरू होने वाले तीन दिवसीय मकरैण मेले के आयोजन के संदर्भ में एक बैठक आहूत की गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि मेले में महिला मंगल दलों के लिए भजन कीर्तन, थड़िया, चौंफला, वॉलीबॉल, जूनियर वर्ग की क्रिकेट प्रतियोगिता, बालक-बालिका, महिला-पुरुष वर्ग में रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। मेले को भव्य रूप देने के लिए छात्र-छात्राओं और शिक्षण संस्थाओं, विभिन्न महिला मंगल दलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। इस अवसर पर सचिव तेजपाल सिंह, क्रीड़ा समिति के अध्यक्ष नीरज पटवाल, संरक्षक अनसूया प्रसाद, संयोजक कैलाश प्रसाद, उपाध्यक्ष विलेश्वर पटवाल, बीरबल सिंह, संतोष नयाल, विक्रम सिंह आदि मौजूद रहे।