दुगड्डा में 25 फरवरी से होगा तीन दिवसीय शहीद मेला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : दुगड्डा में तीन दिवसीय शहीद मेला 25 फरवरी से आयोजित किया जाएगा। मेले में स्कूली बच्चों व महिला मंगल दलों की ओर से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
25 फरवरी को पहले दिन कार्यक्रम का शुभारंभ यमकेश्वर विधायक रेनु बिष्ट करेंगी। सुबह दस बजे विद्यालयों, महिला मंगल दल व स्वयं सहायता समूहों की ओर से झांकिया प्रस्तुति की जाएगी। दोपहर तीन बजे सांस्कृतिक विभाग की टीम लोक गीतों की प्रस्तुति देगी, 26 फरवरी को सुबह सैंधीखाल मार्ग पर शहीद द्वार से स्मृति स्थल पार्क तक शहीद दौड़ लगाई जाएगी। दूसरे दिन के मुख्य अतिथि गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत रहेंगे। दोपहर 12 बजे ओपन डांस व अन्य कार्यक्रम होंगे। अंतिम दिन 27 फरवरी को आजाद पार्क में श्रद्धांजलि कार्यक्रम होगा। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। दोपहर तीन बजे लोकगायिका हेमा नेगी करासी अपनी मधुर आवाज का जादू बिखेरेगी।