तीन दिवसीय अधिवेशन आज से
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन की जिला पौड़ी इकाई का तीन दिवसीय द्विवार्षिक अधिवेशन आज से शुरू किया जाएगा। अधिवेशन का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज चौबट्टाखाल में होगा।
एसोसिएशन के जिला संयोजक कमल धस्माना ने बताया कि अधिवेशन में कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की जायेगी साथ अधिवेशन में नई कार्यकारिणी का गठन भी किया जाएगा। अधिवेशन में प्रतिभाग करने वाले सभी सदस्यों के लिए जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा नियमानुसार अवकाश की स्वीकृति दी गई है।