जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार : राजकीय प्राथमिक विद्यालय बरस्वार में बुधवार को विद्यालय प्रबन्धन समिति के सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हो गया है। प्रशिक्षण के दौरान विद्यालय प्रबंधन एवं संचालन से जुड़े विविध विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन में समुदाय की भूमिका को मजबूत करने और शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने का संदेश दिया गया।
इस प्रशिक्षण में संकुल के अंतर्गत आने वाले राप्रावि बरस्वार, राप्रावि जडियाना, राप्रावि तूनीखाल, राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय तूनीखाल तथा राउमावि बरस्वार के 27 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण के दौरान आरटीई अधिनियम 2009, विद्यालय विकास योजना, बाल अधिकार, समुदाय की भूमिका, पीएम पोषण योजना, एसएमसी, एसएमडीसी की जिम्मेदारियां, विद्यालय की वित्तीय व्यवस्था, बालिकाओं की शिक्षा, विद्यालयी सुरक्षा, भौतिक संसाधन प्रबंधन, आपदा प्रबंधन, सुरक्षा एवं साइबर सुरक्षा, समावेशी शिक्षा, विद्यालय विकास योजना के क्रियान्वयन पर चर्चा की गई। इस मौके पर नोडल अधिकारी नरेंद्र मोहन बमराड़ा, कार्यक्रम संयोजक एवं संदर्भदाता चंद्रमोहन सिंह रावत, महेंद्र कुमार लखेड़ा, सीआरपी जाह्नवी ध्यानी, प्रधानाध्यापक आशीष मधवाल (राउप्रावि तूनीखाल), प्रधानाध्यापक विजय कुमार चंदोला (राप्रावि जडियाना), प्रधानाध्यापिका सीमा थपलियाल (राप्रावि तूनीखाल), प्रधानाध्यापिका उर्मिला गुसाईं (राप्रावि बरस्वार), प्रधानाध्यापक धीरेन्द्र सिंह बिष्ट (राउमावि बरस्वार), ग्राम प्रधान बरस्वार दिनेश चंद्र रावत आदि मौजूद रहे।