देवप्रयाग महाविद्यालय में तीन दिवसीय योग शिविर शुरू

Spread the love

 

नई टिहरी। राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय और राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत तीन दिवसीय योग शिविर शुरु हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ करते देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि छात्र-छात्राओं को जीवन का लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए। प्रतिस्पर्धा के इस दौर में खुद को स्थापित करने के लिये कठोर परिश्रम करना चाहिए,साथ ही तकनीकी रूप में अपडेट भी रहना चाहिए।
विधायक ने कहा कि नमामि गंगे कार्यक्रम केवल सभा और गोष्ठियों तक सीमित न रहे गंगा की स्वच्छता के लिए वास्तविक प्रयास किये जाने चाहिए। विधायक ने देवप्रयाग महाविद्यालय को 10 लाख की धनराशि देने की घोषणा की। महाविद्यालय के टपर छात्र छात्राओं को भारत दर्शन कार्यक्रम में सम्मिलित करने की बात भी कही। राजकीय महाविद्यालय नैखरी तथा देवप्रयाग के मध्य क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता को ग्यारह हजार देने की घोषणा की। विशिष्ट अतिथि पतंजलि गुरुकुल मूल्यागांव की प्रधानाचार्य साध्वी देव श्रुति जी ने छात्र-छात्राओं को योग का महत्व बताया और निरोगी जीवन हेतु रोज योग करने को कहा। देवप्रयाग प्राचार्य प्रो़ प्रीति कुमारी ने महाविद्यालय की आधार भूत समस्याओं से विधायक को अवगत करवाया। गुरुकुलम के योग प्रशिक्षक आचार्य देव विभूति, आचार्य प्रदीप शर्मा, आचार्य ज्योति, शारदा ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को सूर्य नमस्कार, वृक्षासन आदि योगाभ्यास का प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम में भाजपा मंडलध्यक्ष शशि ध्यानी, महामंत्री दीवान सिंह,नमामि गंगे नोडल अधिकारी शीतल वालिया, ड. जीपी थपलियाल, ड़ दिनेश कुमार ड़ दिनेश नेगी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *