मेरठ , दिल्ली-दून बाईपास व दिल्ली रोड पर तीन अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने तीनों के शव कब्जे में लेकर मर्चरी भेज दिए हैं।
पहली घटना: कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में दिल्ली-दून हाईवे स्थित रोहटा बाईपास फ्लाईओवर के पास सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से वृद्धा की मौत हो गई। कंकरखेड़ा थाने की योगीपुरम चौकी प्रभारी दिलीप बाथम ने बताया कि बागपत के थाना दोघट क्षेत्र के गांव गांगनौली निवासी 66 वर्षीय उर्मिला पत्नी धीरज राठी दिल्ली के अस्पताल में नौकरी करती थीं।
उर्मिला अपनी बेटी शालू के घर वर्निका एस्टेट कालोनी में जाने के लिए रोहटा फ्लाईओवर के पास उतरी थीं। वह पैदल हाईवे पार कर दूसरी ओर सर्विस रोड की तरफ जा रही थीं, तभी अज्ञात वाहन की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस उन्हें सुभारती हास्पिटल ले गई, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों की तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दूसरी दुर्घटना: परतापुर के रिठानी में हुई। शामली (रामपुर खेड़ी) निवासी 18 वर्षीय रितिक कुमार पुत्र सुभाष सिंह परतापुर उद्योगपुरम की एक नमकीन फैक्ट्री में काम करता था। देर रात रितिक फैक्ट्री से रिठानी स्थित एक होटल पर खाना लेने जा रहा था। रिठानी-घोपला मोड़ के पास दिल्ली रोड पर एक कार को ओवरटेक करने के प्रयास में उसकी स्पलेंडर बाइक डिवाइडर से टकरा गई। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
तीसरी घटना: टीपी नगर के मंडी गेट के सामने हुई। गुप्ता कालोनी निवासी 32 वर्षीय फकीर पुत्र करतार कपड़ों की फेरी लगाता था। वह माधवपुरम की ओर जा रहा था, तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
शाप्रिक्स माल के सामने दो घायल
गुरुवार रात लगभग 11:30 बजे परतापुर इंटरचेंज की ओर से एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार आ रही थी। शाप्रिक्स माल की ओर से सड़क पार कर रहे जैनपुर निवासी सोनू कुमार और अर्जुन को कार ने टक्कर मार दी। चालक कार लेकर फुटबॉल चौराहे की ओर फरार हो गया।
बिजली बंबा चौकी प्रभारी भरत सारस्वत ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी चालक की पहचान करने का प्रयास कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शाप्रिक्स मॉल के सामने आए दिन हादसे होते हैं, फिर भी यहाँ वाहनों की गति नियंत्रित करने के लिए स्पीड ब्रेकर नहीं बनाए जा रहे हैं।