देहरादून()। देवाल विकासखंड के सुयालकोट-मोपाटा मोटर मार्ग पर शादी समारोह से लौटते वक्त कार के खाई में गिरने से एक ही गांव के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे से क्षेत्र में मातम छा गया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। पुलिस के अनुसार, चौड़ गांव के कुछ लोग गुरुवार को एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए मोपाटा गांव गए थे। शाम करीब 3:50 वापस लौटते वक्त सुयालकोट-मोपाटा मोटर मार्ग के रोल नामक स्थान पर कार खड़ी थी। इस दौरान वाहन चालक नारायण सिंह कार के बाहर खड़े थे, जबकि पांच लोग कार में बैठ गए। अचानक कार धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगी। बाहर खड़े चालक और कार सवार कुछ समझ पाते इससे पहले कार तेजी से करीब 150 मीटर खाई में गिर गई। ग्रामीणों ने सूचना पुलिस प्रशासन को दी। तहसीलदार अक्षय पंकज, थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया मौके पहुंचे। हादसे में कार सवार बसंती देवी 35 वर्ष पत्नी कुंवर सिंह, मोहनी देवी 42 वर्ष पत्नी स्वर्गीय मान सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि भजन सिंह पुत्र बादर सिंह 60 वर्ष ग्राम चौड़ की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हुई। तीनों मृतक चौड़ गांव के है। हादसे में खिलाफ सिंह 65 वर्ष पुत्र नारायण सिंह, कुमारी ज्योति पुत्री गंगा सिंह 23 वर्ष ग्राम चौड़ गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 108 से देवाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के उन्हें हायर सेंटर श्रीनगर रेफर कर दिया गया। मृतकों का पोस्टमार्टम शुक्रवार को देवाल में ही किया जाएगा। ढाल पर बिना हेंडब्रेक के खड़ी थी कार ग्रामीणों ने बताया कि कार चालक ने शादी में पहुंचे वक्त कार सड़क किनारे ढाल पर खड़ी की थी। लौटते वक्त उन्होंने पहले अन्य सवारियों को कार में बैठाया, जबकि खुद कार के बाहर ही खड़े थे। अचानक कार सरकते हुए आगे खाई में गिर गई। चालक कुछ समझ और कर पाते इससे पहले हादसा हो गया। ग्रामीणों ने संभावना जताई है कि कार खड़े करते वक्त हेंडब्रेक नहीं खींचा गया था, कार को रोकने के लिए टायरों पर पत्थर भी नहीं लगाए गए थे। ऐसे में जैसे ही लोग कार में बैठे कार अनियंत्रित होकर आगे बढ़ गई।