जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोतवाली पुलिस ने तीन युवकों को 495.09 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत पुलिस ने नशे तस्करों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है।
पुलिस की टीम गुरूवार देर सांय मालनपुल, कोटद्वार के पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस टीम ने तीन संदिग्ध युवकों को पकड़ा, तलाशी ली तो उनके पास से 495.09 ग्राम चरस बरामद हुई। गिरफ्तार युवकों की पहचान संदीप शर्मा, मृत्युंजय निवासी झंडीचौड़, कलालघाटी, कोटद्वार और कमलेश निवासी ग्राम डकोली, थाना उन्नाव, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। एसएसपी सर्वेश पंवार ने बताया कि गुरूवार सांय को चलाये गये चेकिंग अभियान के दौरान 03 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त संदीप शर्मा से 155.75 ग्राम चरस, मृत्युंजय से 108.35 ग्राम चरस व कमलेश से 230.99 ग्राम चरस बरामद की गई। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम में निरीक्षक सुरेन्द्र राणा, उपनिरीक्षक रणजीत तोमर, उपनिरीक्षक राजाराम डोभाल, हेड कांस्टेबल देवेन्द्र गुसांईं चौकी, संतोष कुमार, कांस्टेबल रविंद्र भट्ट, हरीश, गंभीर सिंह आदि शामिल थे।
मुख्य अभियुक्त की तलाश है जारी
एसएसपी सर्वेश पंवार ने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि वे चरस को क्रिसमस एवं नववर्ष के अवसर पर अधिक मुनाफा कमाने के उद्देश्य से लोगों को बेचने की योजना बना रहे थे। उन्होंने यह चरस सोनू नामक व्यक्ति से खरीदी थी। एसएसपी ने बताया कि सप्लाई करने वाले मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। बताया कि नशा बेचने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। बताया कि नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे “ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान” के तहत लगातार प्रभावी एवं सख्त कार्रवाई की जा रही है।