स्मैक के साथ तीन नशा तस्कर गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी नशे पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए कोटद्वार पुलिस को निर्देशित कर चुके हैं। जिसके तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन नशा तस्करों को 13.6 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
[pdf-embedder url=”https://dainikjayantnews.com/wp-content/uploads/2022/03/Project-2-1.pdf” title=”Project 2″]
गत सोमवार रात को अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार मनीषा जोशी, पुलिस उपाधीक्षक गणेश लाल कोहली, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन विभव सैनी व प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान धनन्जय उर्फ राहुल पेन्टर निवासी शिवपुर को 4.8 ग्राम स्मैक, शिवम कुमार निवासी शिवपुर को 4.2 ग्राम स्मैक एवं दीपक कुमार निवासी गाड़ीघाट को 4.6 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने यह स्मैक नदीम उर्फ नन्दू बच्चा निवासी लकड़ी पड़ाव से खरीदी थी। पुलिस नदीम की तलाश में जुट गई है।