अवैध खनन ढो रहे तीन डंपर, चार ट्रैक्टर-ट्राली सीज
हरिद्वार। उपजिलाधिकारी हरिद्वार अजयवीर सिंह के नेतृत्व में गठित दो टीमों ने विभिन्न क्षेत्रों में कार्रवाई कर तीन डंपर ट्रक, चार ट्रैक्टर-ट्रली, एक जेसीबी मशीन और एक स्टोन क्रशर को सीज किया है। सोमवार को एसडीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्रशासन की एक टीम ने लालढांग श्यामपुर कांगड़ी में दो ट्रैक्टर और एक डंपर ट्रक को अवैध खनन सामग्री ले जाते हुए पकड़ा। टीम ने तीनों वाहनों को सीज किया है। प्रशासन की दूसरी टीम ने सिडकुल में कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर-ट्रली और एक डंपर ट्रक और इब्राहिमपुर में करवाई करते हुएाषभ स्टोन क्रशर, एक डंपर ट्रक और एक जेसीबी मशीन को सीज किया। साथ ही रेलवे फाटक पथरी चौराहा पर एक ट्रैक्टर-ट्राली को भी अवैध खनन स्माग्री परिवहन करते हुए सीज कर पथरी पुलिस को सुपुर्द किया गया है। कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार वेदपाल सैनी, राजस्व निरीक्षक धनीराम सैनी, अनिल गुप्ता, राजस्व उप निरीक्षक सुलेमान, मनीष कुमार, विजय, माधव सिंह मौजूद रहे। पुल का किया निरीक्षणरू एसडीएम ने कार्रवाई के दौरान सुकरासा में बरसाती नदी पर बनने वाले पुल का निरीक्षण भी किया। डांडी चौराहे से सुकरासा गांव के बीच पुल का पुनर्निर्माण किया जाना है। मौका पर एसडीएम ने पीडब्ल्यूडी को तत्काल पुल संबंधी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।