ऑपरेशन कालनेमि के तहत तीन फर्जी बाबा हिरासत में

Spread the love

श्रीनगर गढ़वाल। धर्म की आड़ में ठगी करने वाले पाखंडी बाबाओं के खिलाफ श्रीनगर पुलिस ने आपरेशन ”कालनेमि” के तहत कार्रवाई करते हुए तीन फर्जी साधुओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस तीनों आरोपियों से आपराधिक इतिहास और ठगी के तौर-तरीकों की जानकारी जुटा रही है। पुलिस का कहना है कि धर्म का चोला पहनकर ठगी करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी के निर्देशन में जनपदभर में आपरेशन कालनेमि चलाया जा रहा है। क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार ने बताया कि अभियान के तहत साधु का वेश धारण कर भ्रमण कर रहे तीन व्यक्तियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 26 वर्षीय मनीष, 35 वर्षीय सुरेशनाथ, 38 वर्षीय बच्चूलाल यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि तीनों व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और उनके आपराधिक रिकार्ड खंगाले जा रहे हैं। श्रीनगर पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई संदिग्ध साधु या बाबा आपको बहला-फुसला कर ठगी का प्रयास करता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। बताया कि फर्जी बाबाओं पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *