जोशीमठ में लोगों से मारपीट पर तीन फायर कर्मी लाइन हाजिर
चमोली। होली के दिन 18 मार्च को जोशीमठ नगर से 14 किमी आगे तपोवन गर्म पानी कुंड में फायर सर्विस के जवानों और स्थानीय लोगों के बीच हुई हाथापाई के खिलाफ स्थानीय लोग मुखर हो गए हैं। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक ने तीनों फायर कर्मियों को गोपेश्वर लाइन हाजिर कर दिया है। शुक्रवार की दोपहर हुई घटना के बाद तपोवन घाटी के लोगों में आक्रोश बढता जा रहा है। शनिवार को भारी तादाद में महिला पुरुषों ने जोशीमठ एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना देकर डीम को ज्ञापन दिया। उन्होंने घटना में शामिल सभी फायर सर्विस के लोगों को तत्काल निलंबित करने की मांग की। घटना में घायल विपिन पंवार उम्र 31पुत्र सोवत सिंह निवासी तपोवन ने बताया कि होली के दिन दोपहर लगभग एक बजे वह जब नहाने तपोवन के गर्म पानी कुंड में गए तो वहां पर फायर सर्विस के कुछ कर्मी फायर सर्विस के सरकारी वाहन से तपोवन तत्प कुण्ड पहुंचे। वहां पहुंचकर इन लोगों ने काफी उत्पात मचाया। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने इन कर्मचारियों को ऐसा न करने के लिए कहा तो इन तीनों ने उसके साथ हाथापाई की व उसका सर में किसी चीज से वार किया, जिस कारण उसके सर में गहरी चोट आयी है। विपिन पंवार ने बताया कि उसके बाद कुछ लोग बीच बचाव में आए व इन तीनों लोगों को वहां से वापस जाने को कहा ,लेकिन कुछ देर बाद फायर सर्विस के कुछ और जवान एक कार में तप्त कुंड में पहुंचे व उसके भाई विकास पंवार उम्र 30 एवं तपोवन निवासी प्रवीन फरस्वांण उम्र 31 के साथ जम कर मारपीट की। उन्हें फायर सर्विस के वाहन में बिठाकर बाजार की ओर ले आये। उन्होंने बताया कि इस दौरान सभी फायर सर्विस के लोगों ने प्रवीण फरस्वांण एवं विकास के साथ जम कर मारपीट की व प्रवीण फरस्वांण को तपोवन बाजार खत्म होते ही चलती गाडी से नीचे फैंक दिया। शिकायत की गई है कि विकास के सिर पर इन फायर सर्विस के लोगों द्वारा गाड़ी में लोहे के टायर पाने से मार पिटाई की गई। वहीं ग्रामीण संतोषी देवी, महिला मंगल दल अध्यक्ष सुमित्रा देवी ,क्षेपस प्रतिमा फरस्वांण ने कहा कि तपोवन चौकी में तैनात सभी पुलिस कर्मियों को भी सस्पैंड किया जाए। जब फायर सर्विस के लोग पुलिस चौकी के सामने गाड़ी में गांव के दो युवाओं को पीट रहे थे तो पुलिस के जवान मूकर्दशक बने हुए थे। पुलिस कह रही है कि मात्र तीन फायर सर्विस के कर्मचारी घटना में शामिल थे जबकि दूसरी गाड़ी में भी कुछ कर्मचारी आये थे व लडाई करने वाले कर्मचारियों की संख्या 7 थी इस लिए पुलिस चार लोगों को बचाने का प्रयास कर रही है। ज्ञापन देने वालों में सरपंच भालचन्द्र , महिला मंगल दल अध्यक्ष सुमित्रा देवी, क्षेपंस प्रतिमा फरस्वांण, संतोषी देवी, ओमप्रकाश डोभाल, प्रदीप फरस्वांण, दिनेश फरस्वांण आदि शामिल रहे।