रुद्रपुर। एसडीएम गौरव पांडे और तहसीलदार गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने मानसून को देखते हुए बाढ़ की आशंका वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया। एसडीएम ने बताया कि बाढ़ सुरक्षा की दृष्टि से प्राथमिक विद्यालय खमिया नंबर 4, सुतईया कोठी और तहसील मुख्यालय पर बाढ़ राहत चौकियां बनाई गई हैं। सोमवार को एसडीएम गौरव पांडे और तहसीलदार गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने पुरानी गल्ला मंडी के निचले क्षेत्र, सुतईया और खमिया नंबर 4 में गोला नदी किनारे बाढ़ की आशंका को देखते हुए संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने गोला किनारे रहने वाले लोगों को नदी के नजदीक नहीं जाने के निर्देश दिए। बताया कि अभी तक गोला नदी का पानी सामान्य है। संभावित सैलाब को देखते हुए सभी बाढ़ चौकियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। तहसील मुख्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिसका फोन नंबर 05944264348 है। एसडीएम ने बताया कि संवेदनशील क्षेत्रों में बाढ़ से निपटने के लिए सभी तैयारियां पूरी की गई है।