चमोली(। डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय में अध्ययनरत तीन छात्राओं ने अपने-अपने विषय में स्वर्ण पदक हासिल किए हैं। श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के छठवें दीक्षांत समारोह में महाविद्यालय कर्णप्रयाग की एमएससी गणित की छात्रा कंचन, एमए अंग्रेजी की कनिका नेगी और बीएससी बॉयो ग्रुप की अमिषा रावत ने सर्वोच्च अंक प्राप्त किए और उन्हें स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। बीते दिनों ऋषिकेश में आयोजित दीक्षांत समारोह में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और कुलपति प्रो. एनके जोशी ने उन्हें स्वर्ण पदक और उपाधि प्रदान कर सम्मानित किया। प्राचार्य प्रो. राम अवतार सिंह ने कहा कि सीमित संसाधनों में दूरस्थ ग्रामीण परिवेश की छात्राओं की उपलब्धि से विद्यालय गौरवान्वित हुआ है।