सीएसआईआर नेट में तीन ने पाई सफलता
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के एमएससी बायोकैमिस्ट्री के तीन छात्र-छात्राओं ने ने सीएसआईआर नेट में उच्च रैंक हासिल कर सफलता प्राप्त की है। बायोकैमिस्ट्री विभाग से उर्तीण छात्रा आयुषी अरोड़ा ने जूनियर रिसर्च फेलोशिप जेआरएफ श्रेणी में ऑल इण्डिया रैंक-78 हासिल की। वहीं बायोकैमिस्ट्री की छात्रा मृदुल बुड़ाकोटी ने भी जेआरएफ श्रेणी में 89 रैंक प्राप्त की। जबकि छात्र अब्बास ने सीएसआईआर नेट परीक्षा 157 रैंक के साथ नेट श्रेणी में सफलता हासिल की है। तीनों छात्र-छात्राओं की सफलता पर बायोकैमिस्ट्री विभागाध्यक्ष डॉ. मनीषा निगम ने खुशी जताई और छात्र-छात्राओं को बधाई दी।