विकासनगर(। विकासनगर में शुक्रवार सुबह तीन घंटे की मूसलाधार बारिश से शहर की गलियां, संपर्क मार्ग समेत हाईवे जलभराव से तालाब बन गए। चारों ओर पानी भरने से आम लोगों, व्यापारियों को परेशानी से जूझना पड़ा। छात्रों को भी पानी से लबालब हुई गलियों और सड़कों से होकर स्कूल जाना पड़ा। सुबह हुई बारिश के कारण कई सड़कों पर दोपहर तक पानी जमा रहा, जिससे लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया। जिन सड़कों को सीवर लाइन बिछाने के लिए खोदा गया है, उनमें कीचड़ फैलने से आवागमन जोखिम भरा बन गया। विकासनगर और आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार देर रात से ही बारिश का दौर शुरू हो गया था। शुक्रवार सुबह सात बजे दस बजे तक मूसलाधार बारिश हुई। बारिश के कारण स्कूल जाने वाले बच्चे और नौकरी पेशा लोगों को दफ़्तर जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अभिभावक बच्चों को पानी से भरी को पार कराकर स्कूल तक भेजते हुए देखे गए। शहर की अधिकांश सड़कें इन दिनो सीवर लाइन बिछाने के लिए खोदी गई हैं। इन सड़कों पर कीचड़ फैलने से लोगों का चलना मुश्किल हो गया। कीचड़ के कारण कई बच्चों की स्कूल ड्रैस खराब हो गई। शहर की सिनेमा गली, सैयद रोड, भोजावाला रोड सुबह से तालाब में तब्दील हो गई थी। जबकि एनएच पर गीता भवन के सामने भी जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। जल भराव से आम और खास हर किसी को परेशानी से दो चार होना पड़ा।
शहर की ड्रैनेज व्यवस्था को सुधारा जा रहा है। सीवर और पेयजल लाइन का कार्य पूरा होते ही ड्रैनेज व्यवस्था को पूरी तरह से सुधार दिया जाएगा। – धीरज बॉबी नौटियाल, अध्यक्ष नगर पालिका