उत्तरकाशी()। मोरी ब्लाॅक के गुराड़ी गांव में बुधवार सुबह भीषण अग्निकांड में तीन आवासीय मकान जल गए। आग की चपेट में आने से 14 मवेशियों की भी जल गए हैं। प्रारंभिक तौर पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। बुधवार तड़के करीब सुबह पांच बजे गुराड़ी गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब ग्रामीण गहरी नींद में सो रहे थे। गांव में जाग रहे कुछ लोगों ने रामचंद्र के घर से अचानक आग की लपटें उठती देखीं। हल्ला मचाने पर अन्य ग्रामीण भी जाग गए लेकिन तब तक आग तेजी से फैलते हुए आसपास के अन्य मकानों को भी अपनी चपेट में ले चुकी थी। सूचना मिलते ही मोरी से राजस्व विभाग, फायर सर्विस, एसडीआरएफ, पुलिस एवं पशुपालन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत करते हुए करीब ढाई घंटे बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया। अग्निकांड में रामचंद्र, भरतमणी, ममलेश के आवासीय मकान पूरी तरह जलकर राख हो गए।
एसडीएम मुकेश रमोला ने बताया कि मोरी के गुराड़ी गांव में बुधवार सुबह करीब पांच बजे आग लगने से तीन आवासीय भवन जल गए हैं। आग की चपेट में आने से भेड़-बकरी, गाय व बैल के भी जलने की सूचना है। राजस्व टीम मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन कर रही है। साथ ही पीड़ित परिवारों को राहत के तौर पर अहेतुक सहायता, अनाज, कंबल एवं तिरपाल आदि उपलब्ध कराए गए हैं।