युवती की मौत के मामले में सहेली समेत तीन पर मुकदमा
रुद्रपुर। पुलिस ने बन्नाखेड़ा निवासी प्रकाश कौर की मौत के मामले में सहेली समेत तीन लोगों पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। प्रकाश कौर का शव 20 फरवरी को बघौरी के पास एक पेड़ पर लटका मिला था। ग्राम बन्नाखेड़ा, बाजपुर निवासी हरवंश सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी 22 वर्षीय पुत्री प्रकाश कौर को उसकी सहेली सुमन कौर निवासी ग्राम पिंडारी ने फोन करके अपने घर सितारगंज बुलाया था। इसके बाद 19 फरवरी को उसकी पुत्री अपने शैक्षिक दस्तावेज लेकर घर से निकली। 20 फरवरी की सुबह जब उसकी पुत्री घर नहीं लौटी तो परिजनों ने प्रकाश कौर और सुमन कौर को फोन किया, लेकिन दोनों का फोन स्विच अफ था। इसके बाद वह अपने पुत्र संदीप सिंह और भाई भजन सिंह के साथ प्रकाश कौर को खोजने सितारगंज में सुमन के पास पहुंचे। सुमन ने बताया कि प्रकाश कौर को 19 फरवरी की शाम वारिस मोटर्स के स्वामी मुजाहिद निवासी बघौरी के यहां छोड़कर आ गई थी। पूछताछ करने पर मुजाहिद के साथी अरमान ने बताया कि उसने प्रकाश कौर को मुजाहिद के गैरेज में देखा था। मुजाहिद दुकान से गायब था। उसकी पुत्री के दस्तावेज व मोबाइल उसकी दुकान में थे। हरवंश के अनुसार, कोतवाली में गुमशुद्गी की जानकारी देने गया तो बघौरी में स्कूल के पीटे एक पेड़ पर प्रकाश कौर का शव लटके होने की जानकारी मिली। हरवंश ने पुत्री की हत्या की आशंका जताते हुए सुमन कौर, मुजाहिद और अरमान को नामजद किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।