चमोली : बदरीनाथ हाईवे पर पुरसाड़ी के समीप बुधवार को एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इस हादसे में तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली कि पुरसाड़ी के निकट एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूचना पर चौकी नंदप्रयाग से मौके पर फोर्स पहुंचा। पुलिस ने बताया कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई थी। कार दुर्घटना में संदीप सिंह निवासी हरमनी, पवन बिष्ट और पंकज सिंह गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को उपचार हेतु 108 के माध्यम से चिकित्सालय में उपचार के लिए भेजा गया है। (एजेंसी)