जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गुमखाल के निकट एक मोटर साइकिल के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। भेल्डा बड़ा निवासी हिमांशु अपने साथियों मंजीत व अंश के साथ मोटर साइकिल में सवार होकर सतपुली से अपने घर लौट रहे थे। तभी गुमखाल के निकट मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई और बाइक सवार तीनों युवक सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तीनों घायलों को आकस्मिक सेवा वाहन 108 से राजकीय बेस चिकित्सालय पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने तीनों घायलों को भर्ती करवा दिया है।