चमोली। बदरीनाथ हाईवे पर एक वाहन चटवा पीपल पेट्रोल पंप के पास सड़क के नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मौके पर तुरंत चौकी गौचर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंची। दुर्घटना ग्रस्त वाहन से रेस्क्यू कर वाहन में सवार तीनों लोगों को सकुशल बाहर निकाला गया। तीनों व्यक्तियों पर हल्की-फुल्की छोटे हैं। तीनों व्यक्ति उक्त वाहन से देहरादून से गरुड़ जा रहे थे। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया घायल लोगों में विनोद तोमर पुत्र आनंद सिंह निवासी पंडितवाड़ी देहरादून उम्र 42 ,अनूप तोमर पुत्र रोशन सिंह निवासी विकासनगर देहरादून उम्र 39 , अमर चौहान पुत्र दिलीप सिंह निवासी प्रेम नगर देहरादून उम्र 42 वर्ष हैं।