जेल में बंद कुख्यात अपराधी नरेंद्र वाल्मीकि के तीन गुर्गे गिरफ्तार
देहरादून। पौड़ी जेल में बंद कुख्यात अपराधी नरेंद्र वाल्मीकि के तीन गुर्गे को एसटीएफ की टीम ने क्लेमनटाउन थानाक्षेत्र के आशारोड़ी के पास से गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने बताया कि कुख्यात बदमाश नरेंद्र वाल्मीकि जेल से किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए अपने गैंग के सदस्यों और गैंगेस्टर शूटरों को भेजा था। टीम ने पौड़ी जेल में छापेमारी करते हुए नरेंद्र वाल्मीकि की तलाशी ली। हालांकि उसके पास से कोई सबूत नहीं मिला है।
एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि टीम ने अभियुक्त नीरज पंडित निवासी हरियाणा, सचिन निवासी मुज्जफरनगर,अंकित निवासी सहारनपुर को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से तीन असलाह, कारतूस तथा बाइक बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि सभी अभियुक्तों पर पूर्व में गैंगेस्टर एक्ट में कार्यवाही हो चुकी है। अजय सिंह ने बताया कि फरार अभियुक्त पंकज निवासी रुड़की तथा नीरज पंडित वर्ष 2016 में गंगनहर हरिद्वार में सफाई कर्मी की दिनदहाड़े सनसनीखेज हत्या में शामिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के साथ ही पौड़ी जेल में सीओ एसटीएफ के नेतृत्व में एक टीम ने अपराधी नरेंद्र वाल्मीकि से पूछताछ की। इस दौरान पता चला कि जेल से संचालित नेटवर्क और गैंग के सदस्यों के टारगेट पर हत्या के प्रयास के मुकदमें के गवाह है जो मंगलोर थाना टेत्र का निवासी है। जेल में छापेमारी के दौरान हड़कंप मचा रहा। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि टीम ने एक अन्य सनसनीखेज प्रकरण में एक लड़की की हत्या की साजिश को भी विफल किया है।