रुद्रपुर()। नकाबपोश बदमाशों ने मुंगफली व्यापारी के परिवार को गनपॉइंट पर बंधक बनाकर 87 हजार लूटे किच्छा। थाना पुलभट्टा क्षेत्र के ग्राम बरा में बुधवार की रात नकाबपोश बदमाशों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। तीन नकाबपोश बदमाशों ने दीवार कूदकर मुंगफली के थोक व्यापारी नरेश कुमार प्रजापति के घर में घुसकर पूरे परिवार को तमंचे की नोक पर बंधक बना लिया। मारपीट कर 87 हजार रुपये नकद तथा सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए। घटना की जानकारी के अनुसार नरेश कुमार प्रजापति पुत्र राम प्रसाद निवासी ग्राम बरा हैं। बुधवार रात्रि करीब 12 बजकर 40 मिनट पर तीन नकाबपोश बदमाश उनके घर की दीवार फांदकर अंदर घुसे। उन्होंने घर के कमरे में सो रहे नरेश कुमार, उनकी पत्नी प्रेमवती देवी, पुत्र वासुदेव और पुत्री वंशिका को तमंचे दिखाकर बंधक बनाया। बदमाशों ने परिवार के सदस्यों को जमकर पीटा और घर में रखे 87 हजार रुपये नकद तथा जेवरात लूट लिए।लगभग 40 मिनट तक लूटपाट करने के बाद बदमाशों ने परिवार को कमरे में बंद कर दिया और मौके से फरार हो गए। नरेश कुमार ने खिड़की तोड़कर बाहर निकलकर तत्काल पुलभट्टा पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलभट्टा थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।