– नमूने लेने के बाद नष्ट किया डेढ़ क्विंटल तैयार मावा
रुड़की। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बुधवार सुबह भगवानपुर क्षेत्र के झिडियान फतेहपुर में तीन मावा भट्टियों पर छापा मारा। छापे के दौरान भट्टियों में वनस्पति घी और दूध पाउडर से मावा तैयार किया जा रहा था। मौके से टीम ने लगभग डेढ़ क्विंटल तैयार मावा बरामद किया, जिसके नमूने लेने के बाद उसे नष्ट कर दिया गया। त्योहारी सीजन को देखते हुए मिलावटखोर सक्रिय हो गए हैं। इसी के मद्देनज़र खाद्य सुरक्षा विभाग ने भी सतर्कता बढ़ा दी है। खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तराखंड (देहरादून) के आयुक्त के निर्देश पर बुधवार को मावा भट्टियों का निरीक्षण किया गया। इस कार्रवाई का नेतृत्व गढ़वाल के उपायुक्त आर. एस. रावत ने किया। उनके साथ सहायक आयुक्त महिमानंद जोशी, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप जैन, योगेंद्र पाण्डेय, कैलाश चंद टम्टा, पवन कुमार तथा भगवानपुर थाना पुलिस की टीम मौजूद रही। छापे के दौरान तीनों भट्टियों में वनस्पति घी और दूध पाउडर मिला, जिनसे मावा तैयार किया जा रहा था।