दून में तीन मल्टी लेवल वाहन पार्किंग बनकर तैयार

Spread the love

देहरादून। देहरादून। शहर में तीन मल्टी लेवल पार्किंग बनकर तैयार हो गई है। जल्द ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सभी पार्किंग का लोकार्पण करेंगे। तिब्बती मार्केट में 132, परेड ग्राउंड में 96 और कोरोनेशन में 18 वाहन क्षमता की पार्किंग बनाई गई है। कोरोनेशन ऑटोमेटिक पार्किंग अस्पताल को हैंडओवर कर दी गई। इसमें वाहन भी पार्क होने लगे हैं। पार्किंग आपरेट के लिए जिला प्रशासन ने तैनात किए तकनीकी कुशल ऑपरेटर तैनात किए गए हैं, जिनको बीमा कवर भी किया गया। डीएम सविन बसंल ने बताया कि इन पार्किंग को अन्य स्थानों पर भी शिफ्ट किया जा सकता है। टेस्टिंग और ट्रायल कमीशनिंग पूरी होने के बाद ये पार्किंग शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने में कारगर साबित होंगी। यह प्रयोग शहर में यातायात व्यवस्था में कारगर सिद्ध होगा। जिला प्रशासन शहर के अन्य स्थानों पर भी ऑटोमेटिक पार्किंग निर्माण की संभावनाओं का तलाश रहा है। शहर में छोटे स्थान पर बनने वाली ऐसी मल्टी लेवल ऑटोमेटिक पार्किंग से आम जनमानस को सुविधा मिलने के साथ यातायात भी सुगम होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *