एक सप्ताह से मुनस्यारी के तीन गांव अंधेरे में
पिथौरागढ़। मुनस्यारी के तीन गांवों में पिछले एक सप्ताह से बिजली आपूर्ति ठप है। बावजूद इसके व्यवस्था में सुधार के प्रयास नहीं हो रहे। बिजली गुल रहने से 50 से अधिक परिवारों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। मोमबत्ती और लालटेन से घरों को रोशन करना ग्रामीणों की मजबूरी बन गयी है। मुनस्यारी के बनीक, रातापानी और कालामुनी में पिछले एक सप्ताह से बिजली आपूर्ति ठप है। यूपीसीएल बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं कर सका है, जिस कारण ग्रामीणों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बारिश के बीच ग्रामीण किसी तरह मोमबत्ती और लालटेन से घरों को रोशन कर रहे हैं। सबसे अधिक परेशानी छात्रों को झेलनी पड़ रही है। बिजली न होने से मोबाइल चार्ज नहीं हो रहे, जिससे उनके लिए ऑनलाइन पढ़ाई करना मुश्किल हो गया है। यूपीसीएल की लचर कार्यशैली के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश है। उन्होंने जल्द बिजली आपूर्ति बहाल न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
बनीक के पास बिजली लाइन ठीक करना यूपीसीएल के लिए चुनौती
मुनस्यारी। एक सप्ताह पूर्व बनीक के पास पहाड़ी से बोल्डर गिरने से बिजली लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसे ठीक करना यूपीसीएल के लिए चुनौती बना है। पहाड़ी से बोल्डर गिरने का सिलसिला जारी है, जिससे बिजली लाइन ठीक नहीं की जा सकी। दरकती पहाड़ी के बीच लाइन को ठीक करने में खतरा अधिक है। यूपीसीएल के सामने इंतजार के अलावा कोई और चारा नहीं है।