दो ट्रकों की टक्कर में तीन लोग घायल
नई टिहरी : थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि मंगलवार सुबह डेढ़ बजे धौलीधार में ट्रकों की आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई। इसमें चालक भारत राणा पुत्र सागर सिंह निवासी जोशीमठ का पैर स्टेयरिंग सीट पर फंस गया। चालक को पुलिस और मौके पर मौजूद लोगों ने काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। उसके साथ घायल हेल्पर अनुसूया पुत्र शिवलाल नंदप्रयाग, चमोली और दूसरे ट्रक के चालक सोहन लाल पुत्र रामदास निवासी केमनु, खोलाचौरी पौडी को पुलिस ने सीएचसी बागी में भर्ती कराया। (एजेंसी)