घर के ऊपर गिरा पेड़, तीन लोग बाल-बाल बचे

Spread the love

नई टिहरी। निर्माणाधीन देवप्रयाग-धरी नाईं-पौड़ी मार्ग पर लोनिवि की लापरवाही से कोठी गांव में पीपल का भारी पेड़ एक घर के ऊपर भरभराकर गिर गया। जिसमें महिला सहित तीन लोग इसकी चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। पेड़ गिरने से घर का ऊपरी हिस्सा और गोशाला पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। बीते शुक्रवार की शाम बदरीनाथ धाम के तीर्थपुरोहितों के गांव कोठी में उस समय हड़कंप मच गया जब तीन सौ साल पुराना पीपल का भारी पेड़ अचानक भरभराकर एक घर के ऊपर गिर गया। घटना के समय घर के आंगन में शांतिप्रकाश ध्यानी, उनकी पत्नी गुड्डी देवी और जानकी वल्लभ बलूनी खड़े थे। तीनों ने तुरंत दौड़कर अपनी जान बचाई। मगर पेड़ से तीन मंजिला घर की छत, रेलिंग, दीवार और गोशाला क्षतिग्रस्त हो गए। ग्राम प्रधान गजपाल सिंह कोहली की सूचना पर राजस्व विभाग, पुलिस और लोनिवि की टीम मौके पर पहुंची। लोनिवि के रवैये पर ग्रामीणों ने रोष जताते हुए कहा कि छह महीने पहले लोनिवि ने सड़क कटिंग के दौरान यहां पीपल के पेड़ की आधी जड़े काट दी थी। जिससे वह गिरने की स्थिति में आ गया था। भारी पेड़ के घर के ऊपर गिरने की सम्भावना पर शांतिप्रकाश, जयप्रकाश और दिनेश ध्यानी ने उसको पूरी तरह काटने की मांग की थी। मगर लोनिवि टाल-मटोल करता रहा। घटना के समय ध्यानी परिवार की महिलाओं और बच्चों सहित आठ सदस्य घर से बाहर थे। जिससे यहां बड़ा हादसा होने से टल गया। उधर, राजस्व निरीक्षक सुदर्शन रावत द्वारा पीड़ित परिवार से स्वयं के खर्च से या मनरेगा में पेड़ हटवाने की बात से भी ग्रामीणों में रोष बना है। वहीं प्रभावित परिवार ने ईई लोनिवि विवेक सेमवाल के कार्यालय पहुंचकर घर की नींव पर सुरक्षा के लिए बारिश से पहले दीवार बनाने और तत्काल पेड़ हटाने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *