एक परिवार के तीन लोग लापता, ड्रोन से तलाश

Spread the love

बड़े बेटे पर पिता-बहन और भांजी को अगवा करने का शक
प्रयागराज , मऊआइमा थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के तीन लोग रहस्यमय हालत में लापता हो गए हैं। गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस गांव में सर्च ऑपरेशन चल रही है। ड्रोन से गांव और खेतों में फुटेज जुटाई जा रही है। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। घर के अंदर बिस्तर पर खून फैला होने से शक गहरा गया है। शनिवार को बड़े भाई ने अपने छोटे भाई पर फायरिंग कर दी थी। कंधे में गोली लगने से छोटा भाई जख्मी हो गया था। पुलिस उसे अस्पताल ले गई थी। इसी बीच जख्मी युवक के पिता, बहन और भांजी अचानक लापता हो गए। पिता के पास मोबाइल है जो शनिवार से ऑफ है।
पुलिस ने ताला तोड़ घर की तलाशी ली। अब गांव वालों से पूछताछ की जा रही है। परिवार वालों का कहना कि फायरिंग करने वाला मुकेश पटेल तीनों को अगवा कर ले गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मऊआइमा थाना क्षेत्र के लोकपुर बिसानी गांव निवासी राम सिंह के दो बेटे हैं। मुकेश पटेल (बड़ा) और मुकुंद लाल पटेल (छोटा) बेटा है। मुकेश पटेल शादीशुदा है और अपनी पत्नी के साथ परिवार से अलग रहता है। मुकुंद लाल अपने पिता राम सिंह उम्र 55 वर्ष और बहन साधना देवी उम्र 21 वर्ष के साथ रहता है। उसके साथ 14 साल की भांजी आस्था भी रहती है। आस्था मुकुंद की बड़ी बहन किरण की बेटी है।
शनिवार शाम को बड़े भाई मुकेश पटेल ने छोटे भाई मुकुंद लाल पर फायरिंग कर दी थी। गोली मुकुंद लाल के कंधे में लगी। भाई पर फायरिंग कर मुकेश पटेल परिवार सहित फरार हो गया।
मुकुंद को अस्पताल ले जाया गया। उपचार के बाद उसने अपने पिता के मोबाइल पर कॉल किया तो फोन बंद मिला। वह लगातार फोन लगाता रहा लेकिन बात नहीं हो सकी। अंत में उसके घर पुलिस गई तो ताला बंद मिला। परिवार को पुलिस के साथ मुकुंद लाल पहुंचा। उसकी मौजूदगी में ताला तोड़ा गया। घर में एक जगह पर बिस्तर पर खून गिरा हुआ था। पूरे घर की तलाशी ली गई। अब पुलिस सीडीआर निकलवा रही है।
मुकुंद लाल का कहना है कि परिवार के साथ अनहोनी हो सकती है। उसका आरोप है कि इस पूरे घटनाक्रम में मुकेश पटेल का हाथ हो सकता है।
बताया जाता है कि मुकेश पटेल आर भाई मुकुंद लाल पटेल के बीच रंजिश संपत्ति को लेकर हुई। एक साल पहले पिता राम सिंह ने अपनी जमीन, मकान छोटे बेटे मुकुंद के नाम लिख दिया था। इसी बात से लेकर मुकेश का पिता राम सिंह और भाई मुकुंद से झगड़ा हुआ था। तब से रंजिश बढ़ती गई। बहन किरण का आरोप है कि खेत लिखाने के चक्कर में भाई मुकेश पटेल तीनों का अपहरण कर ले गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *