45 लाख की ठगी करने वाले गिरोह के तीन लोग दिल्ली से गिरफ्तार
फर्जी दस्तावेज तैयार कर रजिस्ट्रार कार्यालय कोटद्वार में हुआ बयनामा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जनपद पौड़ी गढ़वाल की कोटद्वार पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर 45 लाख रूपये की ठगी करने वाले गिरोह के तीन लोगों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। जबकि गिरोह के पांच लोग अभी भी फरार चल रहे है। अभियुक्त अमित नेगी ने पूछताछ में बताया कि मैंने अपने साथी तलविन्दर उर्फ गोल्डी के साथ वादी से जमीन खरीदने का प्लान बनाया। प्लान के अनुसार अनिल उर्फ विनोद को वादी (ज्ञानेन्द्र कुमार अग्रवाल) के साथ जमीन खरीदने के लिए सम्पर्क करने हेतु बताया गया। वादी जमीन खरीदने के लिए तैयार होने के पश्चात जावेद एवं प्रदीप चमोली उर्फ भड्डू द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार किये गये। कोटद्वार के रजिस्ट्रार कार्यालय में बयनामा के दिन अभियुक्त गणों द्वारा किरण पाल राणा का फर्जी आधार कार्ड से प्रदीप सिंह विक्रेता के रुप में एवं राहुल सिहं को फर्जी गवाह बनाकर बैनामा करवाया गया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि 29 सितम्बर 2022 को ज्ञानेन्द्र कुमार अग्रवाल पुत्र प्योर लाल निवासी जौनपुर कोटद्वार ने कोतवाली में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई कि कुछ व्यक्तियों द्वारा फर्जी प्रदीप सिंह बनकर और फर्जी दस्तावेज बनाकर उनके साथ करीब 45 लाख रूपये की ठगी की गई है। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर आईपीसी की धारा 420/467/468/471/120 (इ) के तहत प्रदीप सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। घटना का खुलासा करने के लिए कोटद्वार पुलिस एवं सीआईयू टीम का गठन किया गया। विवेचना उपनिरीक्षक संजय रावत के सुपुर्द की गयी। दौराने विवेचनात्मक कार्यवाही ठोस अभिलेखीय/दस्तावेजी एवं अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य संकलित किये गये। विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान प्रकाश में आया कि अभियुक्त गण अमित नेगी उर्फ गोल्डी, राहुल सिहं पुत्र सुरेन्द्र सिहं, विनोद उर्फ अनिल पुत्र गगन सिंह, किरण पाल सिहं पुत्र रघुराज सिंह, तलविन्दर सिहं उर्फ गोल्डी पुत्र भूपेन्द्र सिंह, जावेद पुत्र फहमिद हुसैन, प्रदीप चमोली उर्फ भड्डू एवं सीता देवी पत्नी विनोद उर्फ अनिल निवासी शिवपुर कोटद्वार के द्वारा वादी ज्ञानेन्द्र कुमार अग्रवाल से आपराधिक षड़यत्र कर लाखों रुपये की ठगी की गयी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा मंगलवार देर सायं को अभियुक्त अमित नेगी उर्फ गोल्डी पुत्र भरत सिंह नेगी, निवासी सौरव विहार, थाना जैतपुर नई दिल्ली, राहुल सिहं पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी सौरव विहार, थाना जैतपुर नई दिल्ली, विनोद उर्फ अनिल पुत्र गगन सिंह, निवासी शिवपुर कोटद्वार को कालका जी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद पुलिस प्रयासरत है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह, सीआईयू प्रभारी निरीक्षक मो0 अकरम, उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा, उपनिरीक्षक संजय रावत, उपनिरीक्षक नवीन पुरोहित, कांस्टेबल संतोष, राहुल फोर, दीपक, हरीश, धनपाल सिंह, पंकज चौहान, हेमन्र्त ंसह, भारती जोशी आदि शामिल थे।
अपराध करने का तरीका
अभियुक्तगण शहर में खाली पड़ी भूमि के असली स्वामी की जानकारी लेकर उस जमीन की फर्द निकालकर सस्ते दामों में बेचने का लालच देकर फर्जी दस्तावेज बनाते थे। फर्जी दस्तावेजों को असल में प्रयोग कर शहर के भोले भाले लोगों के साथ आपराधिक षड़यत्रं कर धोखाधड़ी करने का काम करते थे।