पौड़ी गढ़वाल में हर वर्ष तीन खिलाड़ी होगें सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जिलाधिकारी ने जिला खेल कूद प्रोत्साहन समिति की बैठक में कहा कि हर वर्ष कम से तीन खिलाड़ी को प्रोत्साहन/सम्मानित करेगें। उन्होंने खेल प्रतियोगिता को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा अनुमोदित खेल प्रतियोगिता कराने के दिशा निर्देश दिये। डीएम ने पुरानी समिति का कार्यकाल समाप्त होने पर नियमावली के अनुरूप नई समिति का गठन करने के निर्देश जिला क्रीड़ा अधिकारी को दिये।
जिलाधिकारी गढ़वाल कार्यालय कक्ष में मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में जिला खेल कूद प्रोत्साहन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में खेलकूद प्रोत्साहन के क्षेत्र में सुविधा जनक कार्ययोजना बनाये जाने हेतु विस्तृत चर्चा हुई। जिला क्रीड़ा अधिकारी ने समिति के कार्यों एवं गत वर्ष के कार्य प्रगति की जानकारी से अवगत कराया। उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए सुविधा मुहैया कराने की बात कही। साथ ही अवगत कराया कि पुरानी समिति का कार्यकाल समाप्त हो गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने जिला क्रीड़ा अधिकारी को नियमावली के अनुरूप शीघ्र नई समिति गठित करने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रोत्साहन एवं आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए सहयोग मुहैया कराने हेतु ऐसी कार्य योजना बनाये जाय कि समुचित व्यवस्था को सुगमता से संपादित किया जा सकें। उन्होंने प्रबंधन समिति की कार्ययोजना बनाने में नियमावली एवं अन्य सदस्यों से भी सुझाव लेने के निर्देश दिये। साथ ही विकासखंड स्तर के लोगों को भी शामिल करने को कहा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी डा0 एस के बरनवाल, जिला क्रीडा अधिकारी अरूण बंग्याल, डीओ पीआरडी गणेश थपलियाल, वरिष्ठ फुटबाल खिलाड़ी विक्रम सिंह रावत, डीएसटीओ संजय शर्मा, सचिव फुटवाल एसोसिएशन सुनील रावत, महेश्वर सिंह नेगी, डॉ. जगदीश नेगी, उमा रौथाण सहित अन्य उपस्थित थे।