श्रीनगर विस की तीन सड़कें होंगी हॉट मिक्स, 20 करोड़ स्वीकृत
श्रीनगर गढ़वाल : श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड खिर्सू एवं थलीसैंण की तीन सड़क हॉट मिक्स होंगी। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत होने वाली सड़कों के निर्माण के लिए शासन ने करीब 20 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। इन तीनों सड़कों की लंबाई करीब 29 किलोमीटर है। इससे लाभान्वित होने वाले गांवों के लोगों को उबड़-खाबड रोड की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा।
भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट ने कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के हवाले से बताया कि राज्य सरकार प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाने में जुटी है। जिससे लोगों को आवागमन में आसानी हो सके। उन्होंने कहा कि श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के निर्माण के साथ ही पुरानी एवं क्षतिग्रस्त सड़कों का सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है। प्रथम चरण में खिर्सू ब्लॉक की दो जबकि थलीसैंण की एक सड़क को हॉट मिक्स किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खिर्सू ब्लॉक के अंतर्गत 9.76 किमी. के खंडाह-ढ़ामकेश्वर-भेलगढ-कठुली मोटर मार्ग के निर्माण पर 668 लाख, तथा चौबट्टाखाल-हुल्कीखाल से कठुली 7.69 किमी. मोटर मार्ग के निर्माण पर 548 लाख की धनराशि खर्च की जाएगी। जबकि थलीसैंण ब्लॉक के अंतर्गत 11.35 किमी के चौखाल-जसपुरखाल-भंडेली मोटर मार्ग के निर्माण पर 759 लाख की धनराशि से सुधारीकरण एवं हॉटमिक्स कार्य होगा। तीनों मोटर मार्गों का निर्माण शीघ्र ही पीएमजीएसवाई द्वारा शुरू किया जाएगा। (एजेंसी)