जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोतवाली पुलिस ने तीन तस्करों को 23.09 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। स्मैक की अन्तर्राष्टीय कीमत 2 लाख 30 हजार रूपये बताई जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा जनपद में नशीले मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों की खरीद फरोख्त करने वालों के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाकर धर-पकड़ करते हुये वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किया गया है। जिसके क्रम में कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा बुधवार को थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग दिल्ली फार्म फाटक कोटद्वार के पास से तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षण मणीभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि शुभम भण्डारी से 10.36 ग्राम, हरीश थापा से 7.93 ग्राम, विधि विवादित किशोर से 4.80 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि गत 25 सितम्बर को वह घूमते फिरते बरेली गये थे, जहां हमनें 36,000.00 रूपये में स्मैक खरीदी। कुछ स्मैक हम स्वयं पीते है और कुछ दूसरे व्यक्तियों को बेचकर अपना खर्चा चलाते है। पुलिस टीम में मौ. अरम प्रभारी सीआईयू कोटद्वार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगमोहन रमोला, उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा, उपनिरीक्षक संजय रावत, आरक्षी हरीश कुमार, राहुल फोर शामिल थे।