दिल्ली के आजाद मार्केट में तीन मंजिला इमारत ढही, 46 वर्षीय व्यक्ति की मौत

Spread the love

नई दिल्ली ,राजधानी दिल्ली के आजाद मार्केट इलाके में शुक्रवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया। पुल मिठाई इलाके में एक तीन मंजिला बिल्डिंग रात करीब 2 बजे अचानक भरभराकर गिर गई, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में 46 साल के एक व्यक्ति की मौत हुई है।
जानकारी के मुताबिक, इस बिल्डिंग के नीचे तीन दुकानें स्थित थीं, जिनमें सूटकेस, बैग और तिरपाल का कारोबार होता था। पहली मंजिल पर गोदाम बनाए गए थे। हादसे के वक्त बिल्डिंग के नीचे खड़ा एक ट्रक भी मलबे की चपेट में आ गया और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पास में मेट्रो का निर्माण कार्य भी चल रहा था।
दिल्ली पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, रात करीब 1:55 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को पुल मिठाई के टोकरी वालान में बाड़ा हिंदू राव स्थित इमारत ढहने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। दमकल विभाग, एनडीआरएफ, डीडीएमए और फॉरेंसिक क्राइम टीमों को भी तुरंत मौके पर बुलाया गया था।
राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया गया। रेस्क्यू टीम ने मलबे से एक व्यक्ति को गंभीर हालत में बाहर निकाला, जिसे तुरंत हिंदू राव अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान 46 वर्षीय मनोज शर्मा उर्फ पप्पू के रूप में हुई है, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश का निवासी था और पिछले 30 साल से दुकान पर काम कर रहा था। यह दुकान गुलशन महाजन नाम के एक व्यक्ति की थी।
शुक्रवार सुबह तक राहत एवं बचाव कार्य जारी रहा। सुबह की तस्वीरों में दो मशीनें मलबा हटाते हुए नजर आईं। इस घटना में अन्य किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। घटना के बाद पुलिस ने बीएनएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
00

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *