रुद्रपुर(। रुद्रपुर से भटककर पांचवीं कक्षा के तीन छात्र दिल्ली पहुंच गए, जहां दिल्ली पुलिस ने उन्हें सुपुर्दगी में लेकर पूछताछ शुरू की है। बच्चों ने अपने नाम संदेश पुत्र रामभट्ट, राहुल पुत्र रामभट्ट और दीपेश पुत्र पुष्कर निवासी रुद्रपुर बताए हैं। तीनों ने स्वयं को रुद्रपुर स्थित बाल जागृति स्कूल का छात्र बताया, लेकिन जांच में ऐसा कोई विद्यालय शहर में संचालित नहीं पाया गया। जिला शिक्षा अधिकारी हरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि तीनों छात्र रुद्रपुर से बस में बैठकर हल्द्वानी पहुंचे और वहां से ट्रेन से दिल्ली चले गए। दिल्ली पुलिस ने इंटरनेट के माध्यम से ऊधमसिंह नगर के डीईओ का संपर्क नंबर खोजकर उनसे संपर्क किया। डीईओ मिश्रा ने बताया कि रुद्रपुर और आसपास के सभी स्कूलों में बच्चों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है, ताकि उनके वास्तविक विद्यालय और परिजनों का पता लगाया जा सके।