आईएचईटी के तीन छात्र आईआईएसएफ में होंगे शामिल

Spread the love

नई टिहरी : टीएचडीसी हाइड्रो पावर प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी संस्थान के तीन छात्र उत्तराखंड राज्य से प्रतिनिधि के रूप में चयनित होकर आईआईएसएफ (इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल) 2024 में प्रतिभाग करेंगे। यह कार्यक्रम शनिवार 30 नवंबर से 3 दिसंबर तक आईआईटी गुवाहाटी, असम में होगा। टीएचडीसी आईएचईटी के चयनित छात्रों में बीटेक सिविल इंजीनियरिंग चतुर्थ वर्ष के निखिल गहतोड़ी, बीटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष के प्रांजल मैठाणी और बीटेक सिविल इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष के लेनिन सुरुंगबम शामिल हैं। आईआईएसएफ देशभर के वैज्ञानिकों, विज्ञान साहित्यकारों और शोधकर्ताओं को एक साझे मंच पर लाकर स्वदेशी विज्ञान और प्रौद्योगिकी, राष्ट्रीय शिक्षा नीति और विकसित भारत के नए विकास युग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित गया है। महोत्सव विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग व पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय भारत सरकार की पहल पर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें विज्ञान भारती के सहयोग से कार्यक्रम होंगे। स्वदेशी स्पिरिट के साथ प्रमुख वैज्ञानिकों के नेतृत्व में इसका आयोजन होता है। संस्थान के निदेशक डॉ. शरद कुमार प्रधान, सिविल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष ज्योति प्रकाश सेमवाल और कंप्यूटर साइंस विभागाध्यक्ष विवेक कुमार ने चयनित छात्रों को बधाई दी है। कहा कि संस्थान हर क्षेत्र मे प्रगति कर रहा है। इंजीनियरिंग क्षेत्र में हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज की रैंकिंग टॉप पर है। बताया कि सरकार ने इस संस्थान को आईआईटी रूड़की के हिल कैंपस में विकसित करने के उद्देश्य से कार्य योजना बनाई है। जिससे आने वाले समय में इसका महत्व और अधिक बढ़ जाएगा। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *