जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार : विकासखंड जयहरीखाल के तीन प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा 5 में अध्ययरत तीन छात्र-छात्राओं का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए हुआ है। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शिक्षकों के अथक प्रयासों से वर्तमान में विकासखंड जयहरीखाल के प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का चयन लगातार जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए हो रहा है, जो विभाग और अध्यापकों के लिए हर्ष का विषय है।
यह जानकारी देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी जयहरीखाल अमित कुमार चंद ने बताया कि चयनित हुए छात्र-छात्राओं में राप्रावि खैरासैण से कुमारी सोनाक्षी, राप्रावि मेरुडा से कुमारी पावनी एवं राप्रावि बड़गांव से शौर्य शामिल हैं। छात्रों की इस सफलता पर उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों को शुभकामनाएं दी हैं। वहीं प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष विपुल भंडारी, ब्लॉक मंत्री चंद्रमोहन सिंह रावत और प्रभारी बीआरसी मोहन सिंह गुसाईं ने भी शिक्षकों और छात्रों के परिजनों को बधाई दी।